बीकानेर का सर्वांगीण विकास सर्वोच्च प्राथमिकता-डॉ. कल्ला

साढ़े सात करोड़ की  लागत से 36 सड़कों के सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ

 विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने कहा कि बीकानेर का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

डॉ. कल्ला रविवार को मुख्यमंत्री बजट घोषणा में स्वीकृत शहर की 36 सड़कों के सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण कार्य के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में बीकानेर ने विकास के नए सौपानों को छुआ है। इस दौरान अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, जिनसे आमजन को भरपूर लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट में इंजीनियरिंग कॉलेज को तकनीकी विश्वविद्यालय का संघटक महाविद्यालय बनाया गया। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ आर्ट्स की कक्षाएँ प्रारम्भ की गई हैं।

डूंगर कॉलेज में संगीत का नया संकाय प्रारम्भ किया गया है। पीबीएम अस्पताल की सुविधाओं में वृद्धि की गई है। शहर में जल सुदृढ़ीकरण के 600 करोड़ रुपये के कार्य हो रहे हैं। डूंगर और एमएस कॉलेज को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय बनाने के प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि सड़क नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुधीर माथुर, अधीक्षण अभियंता डी पी सोनी तथा बसन्त आचार्य मौजूद रहे। पार्षद शिव शंकर बिस्सा ने आभार जताया। इस अवसर पर राज कुमार किराडू, रूप किशोर व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इससे पहले डॉ. कल्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की तथा 36 कार्यों का शिलान्यास किया। सन्चालन ज्योति रँगा ने किया।