विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा शिक्षा विभाग के निदेशक गौरव अग्रवाल को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का स्टेट कमिशन स्काउट पद पर नियुक्त किया गया। इस संबंध में मुख्यमंत्री सलाहकार एवं स्टेट चीफ कमिश्नर राजस्थान श्री निरंजन आर्य ने नियुक्ति आदेश जारी किए। अग्रवाल ने स्टेट कमिशन स्काउट पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर सहायक स्टेट कमिशन राजेंद्र जोशी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी, सुरेश लोढ़ा, नागौर सीओ मोहम्मद अशफाक पंवार, शिक्षा उप निदेशक सुभाष महलावत, स्काउट सहायक महेश कुमार शर्मा, योगेश स्वामी आदि उपस्थित रहे। अग्रवाल ने पाली जिले में आयोजित राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी एवं बालचर आवासीय विद्यालय एवं प्रदेश में स्काउट गाइड गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।