शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने किया ट्यूबवेल का उद्घाटन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को अमरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में ट्यूबवेल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले साढे तीन वर्षाें में शहर में 20 से अधिक ट्यूबवेल तैयार करवाए गए हैं। इनके अलावा दस से अधिक ट्यूबवेल स्वीकृत किए गए हैं, जिनका कार्य अंतिम चरण में है। यह ट्यूबवेल आमजन के लिए उपयोगी साबित होंगे तथा नहरबंदी के दौरान वैकल्पिक तौर पर इनका लाभ मिलेगा। उन्होंने बूंद-बूंद पानी के सदुपयोग का आह्वान किया तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पानी बचाने की आदन डाले। उन्होंने बताया कि शहर में वर्ष 2052 की आवश्यकता को ध्यान रखते हुए 614 करोड़ रुपये की वृहद पेयजल योजना स्वीकृत करवाई गई है। यह कार्य पूर्ण होने के बाद शहर के लिए पर्याप्त जल भंडारण की व्यवस्था हो जाएगी। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया और स्विच ऑन करते हुए ट्यूबवेल का शुभारम्भ किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह और ट्रस्ट अध्यक्ष ओपी हर्ष मौजूद रहे।