विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सादुल गंज स्तिथ अचीवर्स बीकानेर द्वारा 4 अप्रैल को स्व. संगीता कँवर की चतुर्थ पुण्यतिथि पर तीसरे विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन बीकानेर ब्लडसेवा समिति और वरदान हॉस्पिटल के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।
जिसकी आज प्रथम कार्यकारिणी बैठक में बीकानेर ब्लड सेवा समिति के संचालक रवि व्यास पारीक, इंस्पेक्टर हिम्मत सिंह नरूका, इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह शेखावत, शरद सिंह राठौड़ लेखाकार खनन विभाग, इंस्पेक्टर सर्वेश शर्मा और रक्तप्रभारी विक्रम इछपुल्याणी अरोड़ा, तरूण सिंह शेखावत, भरत सिंह शेखावत, अजीत चौधरी और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें। इस बैठक में शिविर के आयोजन और रक्तदाताओ को जागरूक करने के लिए रवि व्यास पारीक और शरद सिंह राठौड़ में अपने विचार रखें और स्टूडेंट्स को इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए जागरूक किया गया। ध्यातव्य रहें कि यह रक्तदान शिविर हर साल 30 मार्च को ही आयोजित होता है परन्तु इस बार होली पर्व को देखते हुए इसको 4 अप्रैल को आयोजित करना प्रस्तावित हुआ है।