तीन दिवसीय संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर 21 से

पूर्व तैयारी से संबंधित वीडियो कांफ्रेंस आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर 21 से 23 जून तक बीकानेर में आयोजित होगा। इसमें संभाग के चारों जिलों के प्रतिभागी शामिल होंगे। इसकी पूर्व तैयारियों के संबंध में संभाग स्तरीय वीडियो कांफ्रेंस मंगलवार को आयोजित हुई।
इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक श्री मनीष शर्मा ने कहा कि सभी जिलों के प्रतिभागी 20 जून को सायं तक बीकानेर पहुंच जाएं, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पूरे देश में राजस्थान इकलौता राज्य है, जहां शांति और अहिंसा निदेशालय स्थापित हुआ है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार इसके माध्यम से महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर इसी श्रृंखला की एक कड़ी है।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। आमजन को इनसे अवगत करवाया जा सके, इसके मद्देनजर यह आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय कार्यक्रमों में गांधी दर्शन से जुड़े विभिन्न व्याख्यानों के अलावा श्रमदान, कीर्तन, सर्वधर्म प्रार्थना आदि का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अंत्योदय से संबंधित योजनाओं और संभाग में चल रहे नशा मुक्ति अभियान की जानकारी भी शिविर में दी जाएगी।
जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि आयोजन के लिए गठित कमेटियों ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। चारों जिलों से आने वाले प्रतिभागियों के पंजीयन, ठहरने, भोजन, परिवहन, सूचनाओं का आदान प्रदान, श्रमदान, खेलकूद से जुड़ी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के समन्वयक संजय आचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में चारों जिलों के पचास-पचास प्रतिभागी शामिल होंगे। उन्होंने तीन दिवसीय शिविर के प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में बताया।
इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा, ज्योति प्रकाश रंगा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन के प्रदेश सह प्रभारी हेमंत धारीवाल, आयोजन समिति सदस्य रूपेंद्र सिंह चंपावत, लूणकरणसर संयोजक श्याम नारायण रंगा, बीकानेर पश्चिम संयोजक मनोज व्यास मौजूद रहे। वहीं आईटी सेंटर से अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, संयुक्त निदेशक (आईटी) सत्येंद्र सिंह राठौड़ और सुनीता गौड़ जुड़े।