संध्या शिविर समापन समारोह का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्री सनातन धर्म साधना पीठ द्वारा पण्डित भाईश्री के आचार्यत्व में दिनांक 01.06.2022 से दिनांक 15.06.2022 तक स्थानीय एन डी मॉडर्न स्कूल में 15 दिवसीय 9वें निःशुल्क संध्या प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया।

वर्तमान में सनातन धर्म को मानने वाले लोग जो अपनी जड़ों से किन्हीं भी वजहों से दूर होते जा रहे हैं, ऐसे पात्र लोगों को वापिस धर्म की मूलधारा में लौटा लाने का प्रयास इस संस्था द्वारा निःशुल्क संध्या शिविर का आयोजन करके किया जा रहा है। इस शिविर में 8 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के लोगों ने शामिल होकर इस शिविर का लाभ उठाया।

समापन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जलदाय विभाग के श्री अजय शर्मा ने बताया कि आज के समय में सनातन धर्म ही ऐसा है जिसमें आपको अपनी धार्मिक भावनाओं को अभिव्यक्त करने की पूरी छूट है, आप किसी भी परिस्थिति में, किसी भी वक्त एवं उपलब्ध संसाधनों से इस धर्म का पालन कर सकते हैं.

इसी कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद व्यास ने बताया कि सभी हिंदू धर्म अभियानों को संध्या उपासना अवश्य करने चाहिए जिससे उनकी मानसिक वृत्ति सकारात्मक मार्ग पर चल सके.

इसी कड़ी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में उप निदेशक डॉ राहुल हरस ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से अपील की कि जिस प्रकार उन्होंने sandhya कर्म सीखा है वे अपने अन्य साथियों को भी इस कार्य में जोड़ें ताकि यह कार्य अनवरत चलता रहे.

अंत में संध्योपासना प्रशिक्षक पण्डित भाईश्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि उन्होंने समाज के सभी हिस्सों में जाकर सन्ध्योपासना शिविर आयोजित करने का विचार कर लिया है। ऐसे शिविरो से ही सनातनी भाइयों में सकारात्मक चेतना का संचार होगा। हिन्दू धर्म के अनुसार किये जाने वाले किसी भी पाठ या जप तप का तब तक लाभ नहीं मिल सकता, जब तक आपके द्वारा संध्योपासना ना की गई हो।
पधारे हुए अतिथियों को शॉल, श्रीफल, मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को लोटस डेयरी द्वारा संध्या के पात्र, पुस्तक व सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

कार्यक्रम में सुनाम, पवन rathi, योगेश बिस्सा, गिरधर Swami, सुरेश चांडक आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन पवन राठी ने किया।