उपखंड स्तर पर भी निकाली जाएगी यात्रा
विनय एक्सप्रेस न्यूज़ बीकानेर। आजादी के अमृत महोत्सव और महात्मा गांधी के जन्म के 150 वें वर्ष के उपलक्ष्य में 23 मार्च मंगलवार को अहिंसा यात्रा का आयोजन जाएगा। जिला मुख्यालय पर यह अहिंसा यात्रा पुष्करणा स्टेडियम से शुरू होकर एमएम ग्राउंड पर समाप्त होगी। यात्रा में स्काउट गाइड, नेहरू युवा केंद्र ,शिक्षा विभाग और खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिला नोडल अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहीद दिवस के दिन अहिंसा यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपनी शहादत देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए युवा पीढ़ी को इसकी महत्ता से परिचित करवाना है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उपखंड स्तर पर भी अहिंसा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। नोडल अधिकारी अरूण प्रकाश शर्मा और कार्यक्रम के समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की।