ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत को मिली उप-जिला चिकित्सालय स्वीकृति की सौगात

bhanwar singh bhati
भंवर सिंह भाटी: विधायक कोलायत-बीेकानेर

विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सिंग एवं कार्यालय कर्मियों के 71 पद भी हुए स्वीकृत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप-जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नति मय पद स्वीकृति आदेश जारी होने की सौगात मिली है।


ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि उनके आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीकोलायत को उप-जिला चिकित्सालय स्तर पर क्रमोन्नत किये जाने सम्बंधी घोषणा की गई थी। इसी की अनुपालना में राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) विभाग जयपुर द्वारा स्वीकृति आदेश जारी कर दिये गये हैं। भाटी ने इसके लिए मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री का आभार व्यक्त किया है। वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित कुल 71 पद हुये स्वीकृत ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आदेश में उप-जिला चिकित्सालय के लिये 2 वरिष्ठ विशेषज्ञ, 5 कनिष्ठ विशेषज्ञ-5, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी-1, चिकित्साधिकारी, 5 नर्स श्रेणी प्रथम-, 32 नर्स श्रेणी द्वितीय, 1 फार्मासिस्ट, 2 रेडियोग्राफर, 3 लैब टेक्निशियन, 1 डेन्टल टेक्निशियन, 1 नेत्र सहायक, 1 कनिष्ठ सहायक, 6 वार्ड बॉय , 5 सफाई कर्मचारी, 1 मैन विद मशीन के पद स्वीकृत कर दिये गये हैं जिससे क्षेत्रवासियों को विविध प्रकार की बेहतरीन चिकित्सा सुविधायें स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी।


चिकित्सा सुविधाएं में हुआ अभूतपूर्व सुधार
भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत की चिकित्सा सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। इन वर्षों में ट्रॉमा सेन्टर, उप-जिला चिकित्सालय, हदां, गौडू में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, क्षेत्र के 6 चिकित्सालयों में विधायक निधि से एम्बुलेंस सुविधा, देशनोक एवं श्रीकोलायत में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, उन्नत चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित होने के साथ अनेक नवीन उप-स्वास्थ्य केन्द्र एवं इन केन्द्रों की क्रमोन्नति भी हुई है। वर्तमान में अधिकांश चिकित्सकों एवं अधीनस्थ चिकित्साकर्मियों के रिक्त पदों पर भी पदस्थापन हो चुका है। जिससे गांव-गांव तक चिकित्सा सुविधाऐं पहुंची है।