विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संयुक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, बीकानेर द्वारा समस्त कर्मचारियों के बीमा पत्रावलियों पर अनुबंध पूर्णकर ऑनलाइन अपडेट करते हुए सत्यापन का अभियान शुरू किया गया है।
यह जानकारी विभाग के सहायक निदेशक ने दी। उन्होंने समस्त कर्मचारियों एवं आहरण एवं वितरण अधिकारियों एवं नगद मद से संबंधित कर्मचारियों से कहा है कि कर्मचारियों की बीमा रिकार्ड बुक, पदस्थापन विवरण व स्लेब से अधिक प्रीमियम कटौती के घोषणा पत्र स्पष्ट रूप से स्केन कर व पीडीएम बनाकर कर्मचारियों के एस एस ओ आईडी पर अपलोड करके विभाग के स्थानीय कार्यालय को 15 दिवस के अन्दर भिजवाए ताकि बीमा पॉलिसियों का अपडेशन पूर्ण हो सके।