एम एस कॉलेज मे आई एम शक्ति उड़ान योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर, में  सोमवार सुबह राज्य सरकार के” महिला और बाल विकास विभाग” द्वारा शुरू की गई “आई एम शक्ति उड़ान योजना 2022 ” हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया । सरकार की इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकिन प्रदान करना तथा महिलाओं के सम्पूर्ण स्वास्थय को महत्वपूर्ण रूप से सुधारना है ।


इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त छात्राओं को महावारी स्वच्छता ,इससे संबंधित समस्याओं व स्वछता का पालन न करने की वजह से होने वाली बीमारियों , तथा इसके समाधान हेतु बेझिजक डॉक्टर के पास जाने तथा इससे जुड़े विभिन्न सामाजिक पूर्वधारणाओं की सच्चाई आदि जैसे महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी गई।


कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ विजयश्री गुप्ता ने किया । उन्होंने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, कार्यक्रम देश की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर तथा उनके जन्म दिवस 19 नवंबर को शुरू किया गया । प्राचार्य ने कहा कि इस कार्यक्रम का लोगो “सयानी की उड़ान” रखा गया है, जो एक जागरूक महिला शक्ति का प्रतिनिधत्व करता है। उन्होंने छात्राओं से कहा की वे इसे शर्मिंदगी की तरह नहीं बल्कि प्राकर्तिक प्रकिया के रूप में समझे ।


साथ ही इस अवसर पर महाविद्यालय की उड़ान प्रशिक्षक डॉक्टर विजयलक्ष्मी शर्मा ने छात्राओं को महावारी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया और अपना खान पान कैसे सुधरा जाए ये भी बताया ।


इसके साथ ही उन्होंने महावारी के समय सेनेटरी नेपकिन के उपयोग का महत्व तथा इसका निपटान कैसे करे की भी जानकारी दी ।


इसके पश्चात महाविद्यालय की उपस्थित छात्राओं को मुफ्त सेनेट्ररी नेपकिन का वितरण भी किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य व छात्राएं उपस्थित रहीं।