ऑफिस असिस्टेंट के जरिए ले रहा था 20 हजार रु., दोनों गिरफ्तार; बिलों के भुगतान के लिए मांगी थी रिश्वत

विनय एक्सप्रेस न्यूज़ श्रीगंगानगर.श्रीगंगानगर के घड़साना में मंगलवार को ACB ने PHD विभाग के जूनियर इंजीनियर और उसके ऑफिस असिस्टेंट को 20 हजार रु. की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। JEN घड़साना में किए गए कार्यों के बिल का भुगतान करने के एवज में ठेकेदार से रिश्वत की राशि मांग कर रहा था।

शिकायतकर्ता ने ACB बताया था कि घड़साना में जल योजना की मोटर बाइडिंग, पंप रिपेयर और स्टार्टर रिपेयर संबंधित विभिन्न कार्य अप्रैल 2020 में किए थे। इसके बिल विभाग में पेश किए गए थे। पहले पास किए गए बिलों और अंतिम बिल के 60 हजार रुपए का भुगतान कराने के लिए ऑफिस असिस्टेंट बाबूलाल बुडानिया ने JEN अमरजीत सिंह के लिए 20 हजार रुपए की मांगी।

ACB ने 21 मार्च को मामले का सत्यापन करने के बाद मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान ऑफिस असिस्टेंट बाबूलाल बुडानिया ने ठेकेदार को अपने आवास पर बुलाकर रिश्वत की राशि ली। यहां ACB ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ​​​​रिश्वत के मामले में ​अमरजीत सिंह की लिप्त पाया गया। मौके पर कार्रवाई जारी है। दोनों के पास मौजूद दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Vinay Express
Author: Vinay Express