राज्य स्तरीय त्रिदिवसीय राजस्व निर्णय लेखन कार्यशाला 24 अगस्त से अजमेर में

राज्य भर से अधिकारी लेंगे भाग

विनय एक्सप्रेस समाचार। राजस्थान के राजस्व न्यायालयों में राजस्व निर्णयों के गुणवत्तापूर्ण, विधिसम्मत व त्रुटिविहीन लेखन की प्रवृत्ति विकसित करने के महत्वपूर्ण उद्देश्य को लेकर राजस्व मंडल की अगुवाई में ‘‘राज्य स्तरीय निर्णय लेखन कार्यशाला‘‘ का आयोजन 24 से 26 अगस्त तक अजमेर के राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (आरआरटीआई) में किया जायेगा।  राजस्व मंडल के अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह की नवाचारी पहल पर विगत वर्ष भी राजस्व अदालतों के पीठासीन अधिकारियों के लिये कार्यशालाओं के सफल आयोजन करवाये गये थे। उन्होंने बताया कि राज्य में इन कार्यशालाओं के सतत आयोजन करवाये जाते रहेंगे, जिससे राजस्व अदालतों का दायित्व निभा रहे अधिकारियों को निर्णय लेखन की बारीकियों से अवगत कराया जा सके।

ये अधिकारी लेंगे भाग

राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही इस त्रिदिवसीय कार्यशाला में राजस्थान के सभी राजस्व अपील अधिकारी एवं भू प्रबंध अधिकारी पदेन राजस्व अपील अधिकारी सहित जिला कलक्टर्स की ओर से उनके जिले में पदस्थापित राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में से चयनित एक-एक अधिकारी को भाग लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा। मंडल निबंधक श्री महावीर प्रसाद ने बताया कि कलक्टर्स की ओर से हर जिले से अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी एवं सहायक कलक्टर्स में से एक अधिकारी का उनकी वरिष्ठता, अनुभव, अभिव्यक्ति एवं कौशल के आधार पर कार्यशाला हेतु मनोनयन किया जायेगा।