विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में राज्य सरकार के महिला अधिकारिता विभाग के द्वारा संचालित ‘‘आई एम शक्ति‘‘ ‘‘उड़ान योजना 2022‘‘ के अंतर्गत शनिवार सुबह छात्राओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी मेन्सूरल हाइजीन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षक डॉ सीमा व्यास ने छात्राओं को उनके माहवारी से संबंधित स्वच्छता पर विभिन्न बातों की जानकारी प्रदान की। प्राचार्य डॉ विजयश्री ने छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने तथा अन्य को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया।
छात्राओं को माहवारी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया और अपना खान पान कैसे सुधरा जाए ये भी बताया । इसके साथ ही उन्होंने माहवारी के समय सेनेटरी नेपकिन के उपयोग का महत्व तथा इसका निपटान कैसे करे की भी जानकारी दी, छात्राओं को यह बताया गया कि प्रत्येक माह के दूसरे व चैथे शनिवार को महाविद्यालय के सभागार में सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया जाएगा तथा साथ ही योजना के निरंतर तथा सुचारू रूप से चलने तथा पूर्ण लाभ हेतु छात्राएं प्रति कार्य दिवस अपने विषय अनुसार विभाग द्वारा अपने अध्यापकों से सेनेटरी नैपकिन निःशुल्क प्राप्त कर सकती हैं।
इस अवसर पर छात्राओं से परिचर्चा की गई कार्यशाला में छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन का भी वितरण किया गया। कार्यशाला में विभिन्न संकाय सदस्य तथा छात्राएं उपस्थित रही ।