प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में 14 गांवों में विकास कार्य अनुमोदित

namit mehta
Namit Mehta : District Collector Bikaner

चिन्हित प्रत्येक गांव में होंगे 20-20 लाख के काम

File Photo
District Collector Bikaner : Namit Mehta

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले की 6 पंचायत समितियों की 11 ग्राम पंचायतों के 14 गांवों में विभिन्न विकास कार्य अनुमोदित किए गए हैं। जिला कलेक्टर
नमित मेहता की अध्यक्षता में गठित जिला पीएमएजीवाई अभिसरण समिति की बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में इन कार्यों का अनुमोदन किया गया। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत इन 14 गांवों में 20 -20 लाख रुपए के काम करवाए जाएंगे। ग्राम अभिसरण समिति द्वारा अनुमोदन के बाद ये प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये।
जिला कलेक्टर मेहता ने बताया कि प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले में 54 गांवों में काम स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें से 40 गांवों में विकास कार्य पहले ही अनुमोदित किए जा चुके हैं ।

इन गांवों में मिली स्वीकृति
बैठक में बताया गया कि नोखा पंचायत समिति की जैसलसर ग्राम पंचायत के चंचलानिया और हेमोलाई, लालासर ग्राम पंचायत के मेहरामसर, पांचू पंचायत समिति की सारुंडा ग्राम पंचायत के मंडेलिया तथा बंधड़ा ग्राम पंचायत के लीलका गांव में इस योजना के तहत कार्यों का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार खाजूवाला पंचायत समिति की सम्मेवाला ग्राम पंचायत के 2 डी ओ तथा 3 पीडब्ल्यूएम ग्राम पंचायत के 1 केजेडी , 28 के वाई डी और तीन पीडब्ल्यूएम व शेरपुरा 1 एस एम ग्राम पंचायत के 1 एस एल डी में विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
पूगल पंचायत समिति की कंकराला तथा बराला ग्राम पंचायत व कोलायत पंचायत समिति की खाखूसर ग्राम पंचायत के लोहिया में और लूणकरणसर पंचायत समिति की खिंयेरा ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया है।

मेहता ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव में लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए काम करवाए जाने का प्रावधान है। इस योजना के तहत सामाजिक आर्थिक संकेतकओं में सुधार के काम भी शामिल किए जाते हैं। इनमें पेयजल और स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़कें वह आवास, विद्युत और स्वच्छ ईंधन व वित्तीय समावेशन के साथ ही डिजीटलीकरण और कौशल विकास के काम भी शामिल है। ग्राम विकास योजना तैयार करने की संपूर्ण कार्रवाई ग्राम पीएमएजीवाई अभिसरण समिति द्वारा की जाती है जिसे ग्राम सभा से अनुमोदित करवाने के बाद जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा अनुमोदन करवाया जाता है।

अनुमोदन समिति की बैठक में समिति के सदस्य सचिव सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पवार व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।