आजादी अमृत महोत्सव के तहत जिला स्तरीय देशभाक्ति गीत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आजादी अमृत महोत्सव के तहत जिले में जिला स्तरीय देशभाक्ति गीत कार्यक्रम का आयोजन सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में किया गया।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लगभग 2 हजार 500 छात्र-छात्राओं ने सामूहिक शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन कर एकता का परिचय दिया। कार्यक्रम में टीएम इंटरनेशनल विद्यालय, होली मदर्स स्कूल सहित अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति परक गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सम्भागीय आयुक्त श्री वर्मा ने उपस्थित युवाओं, विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय हित एवं नशा मुक्ति के सम्बंध में शपथ भी दिलायी।

 

राज्य स्तरीय भक्ति गीत कार्यक्रम के तहत जिले में उपखण्ड स्तर एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में भक्तिगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुरेश कुमार यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर रघुनाथ खटीक, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र सिंह परमार, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, स्वायत्त शासन विभाग की उपनिदेशक श्रीमती बीना महावर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गजेन्द्र सिंह चाहर, जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सतीश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मीणा, उप पुलिस अधीक्षक शहर सतीश वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक शिक्षा साहब सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय प्रेमसिंह कुन्तल, महात्मा गांधी प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक देवेन्द्र शर्मा एवं सह संयोजक घनश्याम शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।