103 सत्रों में 4,797 बुजुर्गों सहित कुल 8,260 लाभार्थियों को किया प्रतिरक्षित गुरुवार को एमसीएचएन डे के चलते कोविड टीकाकरण का रहेगा आंशिक विश्राम

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में जिले में 103 सत्र आयोजित कर 4,797 बुजुर्गों सहित कुल 8,260 लाभार्थियों को कॉविड वैक्सीन लगाई गई। जिला कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में जन-जन तक कोविड टीकाकरण व कोरोना प्रोटोकॉल की पालना का सन्देश बखूबी पहुँचाया जा रहा है।

जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी पूरे दिन सतर्कता के साथ मोनिटरिंग करते रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि बुधवार को कुल 8,093 को पहली डोज जबकि 167 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई। 79 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली व 64 को दूसरी डोज लगाई गई। 189 फ्रंटलाइनर को पहली व 103 को दूसरी डोज दी गई। 45 से 59 वर्ष आयु के कोमोरबिडिटीज वाले व्यक्तियों में कुल 3,028 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। किसी को भी किसी प्रकार के साइड इफेक्ट परिलक्षित नहीं हुए। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की 858 जबकि कोवैक्सीन की 2 वायल उपयोग में ली गई। सीएचसी पूगल के उपकेन्द्र बराला, सीएचसी नापासर के उपकेन्द्र सींथल व नोखा की पीएचसी कुदसू ने 150 लाभार्थी लक्ष्य के विरुद्ध क्रमशः 267, 220 व 200 का टीकाकरण करते हुए प्रथम तीन स्थान हासिल किए। डॉ गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को एमसीएचएन डे मनाने के लिए कोविड टीकाकरण को आंशिक विश्राम दिया जाएगा और अधिकाधिक केंद्रों पर बच्चों व गर्भवतीयों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीके लगाए जाएंगे। गुरुवार को केवल मेडिकल कॉलेज, पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल व सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर पर कोविड टीकाकरण की पहली व दूसरी डोज देने की व्यवस्था रहेगी।