विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सोमवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा।
मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले मार्च पास्ट में आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, राजस्थान अरबन होमगार्डस, एनसीसी की सात राज.बटालियन महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय स्कॉउट, गाइड, बीबीएस तथा
सोफ़िया स्कूल के कैडेट्स की टुकड़ियां शामिल होंगी। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) द्वारा किया जाएगा। राजस्थान पुलिस एवं एनसीसी की सातवीं राज. बटालियन के जवानों ने घुड़सवारी का हैरतअंगेज प्रदर्शन करेंगे। व्यायाम प्रदर्शन में बारह विद्यालयों के 440 विद्यार्थियों, योगा प्रदर्शन में दो विद्यालयों के 300 विद्यार्थियों, भारतीयम में चार विद्यालयों की 460 छात्राओं, आत्मरक्षा तकनीक प्रदर्शन में पंद्रह विद्यालयों की 750 छात्राओं, सामूहिक गीत एवं नृत्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महर्षि दयानंद मार्ग की छात्राएं हिस्सा लेंगी।