विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में राशन कार्ड की स्थिति, आधार सीडिंग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवंटन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आवंटित गेहूं के उठाव, वितरण आदि की समीक्षा की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने बताया कि बैठक में जिले में उचित मूल्य दुकानों की स्थिति , राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत चयन के लिए प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की स्थिति पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से उठाए गए गेहूं की संबंधित 260 कर्मचारियों से वसूली की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला प्रमुख मोडाराम, देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति सदस्य सांगीलाल , सुरेश व्यास, गोरधन लाल मीणा, संजय कुमार गोयल, राधा भार्गव जिला रसद अधिकारी द्वितीय भागूराम महला और प्रवर्तन अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।