कृषि आदान विक्रेताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कृषि आदान विक्रेताओं को पारंगत करने के उद्देश्य से स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अनुसंधान केन्द्र की ओर से आयोजित 12 सप्ताह का प्रशिक्षण कोर्स बुधवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर कीटनाशक विक्रेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से प्रस्तावित प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया गया। कृषि अनुसंधान केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.एस.आर यादव ने बताया कि प्रशिक्षण में जिले के 38 कृषि आदान विक्रेताओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान लिखित कोर्स के साथ किसानों के खेतों में का विजिट भी करवाया गया।
समापन कार्यक्रम में जयपुर के कृषि उपनिदेशक डॉ.के.के.मंगल ने कीटनाशक विक्रेताओं से संवाद किया। उन्हें प्रशिक्षण के उद्देश्यों के बारे में बताया। साथ ही कृषि निदेशालय की मैनेजर (उत्पादन) योगिता गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस मौके पर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. इंद्र मोहन वर्मा सहित अधिकारी मौजूद रहे।