विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा मार्च 2022 तक की बीमा पत्रावलियों का स्कैनिंग व ऑनलाइन अपलोड करके सत्यापन का कार्य अभियान के तहत 30 सितंबर 2022 तक किया जाएगा।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक नरेश राजपुरोहित ने बताया कि जिन बीमेदारों के बीमा प्रीमियम एक व दो खंड दरों पर 2015 से 2021 तक अवधि में किए गए हैं, उनके अधिक कटौती की घोषणा पत्र व रिकॉर्ड बुक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के कार्यालय में उपलब्ध करवाना होगा।
इसके अतिरिक्त बीमेदार अपनी एस.एस.ओ. आई डी से बढ़ी हुई प्रीमियम का घोषणा पत्र अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में ऑनलाइन रिकॉर्ड के अनुसार ही ऋण व दावे निस्तारित किए जा सकेंगे।