मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले की दो सड़कों का किया शिलान्यास : दोनों सड़कों के निर्माण पर व्यय होंगे 84 करोड रुपये

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को प्रदेश भर में 3 हजार 324 करोड़ रुपये की लागत और 3 हजार 63 किलोमीटर लंबाई की 113 सड़कों के उन्नयन, पुलों तथा आरओबी निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश को यह सौगात दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में बरसलपुर ब्रांच के समानांतर सड़क के विकास व उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया। 48 किलोमीटर लम्बाई की इस सड़क पर 24 करोड़ रुपये व्यय होगे। मुख्यमंत्री ने रणजीतपुरा ओसियां एसएच 87ए पर 82 किलोमीटर सड़क कार्य का शिलान्यास भी किया। इस सड़क के निर्माण पर 60 करोड़ प्ये व्यय किए जाएंगे।

इस समारोह में सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री भजन लाल जाटव तथा ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी सहित अन्य मंत्री मौजूद रहे। वहीं समारोह से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुधीर माथुर, अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 5 सितंबर से 20 अक्टूबर तक सड़क मरम्मत कार्य करवाएं जाएंगे।