विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन, चिकित्सा संस्थानों में दिलाई शपथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं । विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। नर्सिंग स्टूडेंट्स की इस रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री जेपी गोड़ व सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने शहीद पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इससे पूर्व बीडीके अस्पताल के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ कपूर थालोर ने नर्सिंग स्टूडेंट्स को आत्महत्या रोकथाम के प्रति जागरूक बनने और औरो को जागरूक करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा, एनसीडी के शीशपाल सैनी, एंटीसीपी के डॉ मुकेश झाझड़िया, एएनएमटीसी के राजेन्द्र, ढुकिया नर्सिंग कॉलेज का स्टॉफ और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

इसके बाद सीएमएचओ ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि विश्व मे प्रति वर्ष सात लाख भारत में एक लाख चौसठ हजार तो राजस्थान में 5593 लोग आत्महत्या की वजह से अपनी जान गंवाते है।

इसके रोकथाम के लिए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके तहत बीडीके अस्पताल में काउंसलिंग परामर्श और उपचार की सुविधा उपलब्ध है इसके साथ ही डिप्रेशन तनाव से परेशान लोग टोल फ्री नम्बर 18001800018 अथवा 104 पर कॉल कर निशुल्क परामर्श और जानकारी ले सकते हैं।