विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण को कोष के सदस्य वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र जोशी ने अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप दिए जाने का स्वागत किया है, जोशी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि राजस्थान में पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष की स्थापना साहित्यकारों एवं पत्रकारों के कल्याण के लिए गठित किया गया था।
इस कोष में प्रदेश के दो साहित्यकारों को सदस्य भी बनाया गया था,पूर्व में राजस्थान सरकार के जनसंपर्क राज्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दोनों सदस्यों राजेंद्र जोशी एवं दुर्गा प्रसाद अग्रवाल ने यह प्रस्ताव रखा था की पत्रकारों को मिलने वाली समस्त सुविधाएं राजस्थान के साहित्यकारों को भी उपलब्ध कराई जाए, बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि पत्रकारों को मिलने वाली समस्त सुविधाएं साहित्यकारों को दी जाएगी ।
जोशी ने मुख्यमंत्री से मांग की है की इस कोष के माध्यम से पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाएं समानता रखते हुए यह समस्त सुविधाएं राजस्थान के साहित्यकारों को भी उपलब्ध कराई जाए तथा साहित्यकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप में शामिल किया जाए जोशी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जब तक राजस्थान के साहित्यकारों को पत्रकारों के समान सुविधाएं नहीं दी जाएगी तब तक राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष के उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पाएगी, जोशी ने कहां है कि अगर संबंधित विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो शीघ्र ही राजस्थान के साहित्यकार मुख्यमंत्री को हस्ताक्षर अभियान चलाकर ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे।