विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन संचालित मानदेय कर्मियों का वित्तिय वर्ष 2022 में केन्द्र सरकार द्वारा दिये जाने वाला मानदेय का भुगतान एसएनए पोर्टल द्वारा किया जाना सुनिष्चित किया गया है। जिसमें से जिन मानदेयकर्मियों के वेन्डर कोड एव पीएफएमएस कोड जारी हुये है, केवल उनको ही भुगतान किया जाना संभव है।
राजस्थान में कुल 217 मानदेयकर्मी है जिनका मार्च-2022 से अभी तक का केन्द्र सरकार द्वारा दिये जाने वाला मानदेय भुगतान बकाया है, इसके संबंध में विभाग के राजपोषण शाखा एवं आईएफएमएस से भी सम्पर्क किया जा चुका है। लेकिन दोनों ही शाखा के प्रभारी एक-दूसरे के उपर बात को टाल रहे है कि यह काम हमारा नही उनका है, जिससे मानदेयकर्मियों में भुगतान को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुयी है, साथ ही उन्हे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
इस संबंध में राजस्थान राज्य महिला एवं बाल विकास विभग संयुक्त कार्मिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह राठौर ने निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं राज जयपुर को माण्देय कर्मियो का PFMS एवं वेंडर कोड जारी करवाने का निवेदन किया है ताकि शीघ्र ही बकाया भुगतान हो सके।