शिक्षा विभाग : ग्रेड पे की मांग को लेकर पैदल मार्च जारी, अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच का आंदोलन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।ग्रेड पे 3600 करने की मांग को लेकर अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच की ओर से आंदोलन चल रहा है, इस कड़ी में संगठन के पदाधिकारी इन दिनों बीकानेर से जयपुर तक पैदल मार्च पर है। बीते पांच दिनों से पैदल मार्च अनवरत जारी है, प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में चल रहा मार्च शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा, जहां पर रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन फिर से पदयात्रा शुरू होगी। पैदल मार्च में मंच के प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास और उप संयोजक गिरजा शंकर आचार्य शामिल है।

मंच के कमल नारायण आचार्य प्रदेश संयोजक ने बताया कि पैदल यात्रा आंदोलन को पूरे प्रदेश से कर्मचारियों एवं कई संगठनों से समर्थन मिल रहा है, जिससे पैदल मार्च से हौंसला अफजाई हो रही है, थकान और पैरों के छालों की परवाह किए बिना कनिष्ठ सहायक साथियों को ग्रेड पे 3600 दिलाने की मांग पर डटे हुए हैं।

मदनमोहन व्यास प्रदेश संरक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री को ट्वीटर के माध्यम से लगातार निवेदन किया जा रहा है। गौरतलब है कि संगठन लंबे अर्से से ग्रेड पे की मांग उठाता आ रहा है।