निरन्तर प्रयास और दृढ़ संकल्प सफलता की सर्वश्रेष्ठ कुंजी: नीरज के. पवन

ईसीबी में 21 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का हुआ समापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। “निरन्तर प्रयास और दृढ़ संकल्प सफलता की सर्वश्रेष्ठ कुंजी है. सकारात्मक दृष्टिकोण से विभिन्न उपलब्धियों को प्राप्त किया जा सकता है. जीवन में हर कठिनाइ व परीक्षा को चुनौती के रूप में स्वीकार करना व पूरे मनोभाव दृढ़ इच्छा शक्ति के किसी कार्य को करना, व्यक्ति को उसकी सफलता की मंजिल तक पहुंचा सकता है”। ये शब्द इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए एआईसीटीई, नई दिल्ली के निर्देशानुसार नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए 21 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम के समापन समारोह में बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने बतौर मुख्य अतिथि कही । उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोफेशनल तथा प्रतिस्पर्धात्मक स्किल विकसित करने की जरूरत पर भी बल दिया. उन्होंने अपने प्रशासनिक अनुभवों को विद्यार्थियों से साझा करते हुए बताया कि मनुष्य अपनी आतंरिक शक्तियों को पहचानकर और उनका इस्तेमाल करके असंभव कार्य को भी संभव कर सकता है। जो विद्यार्थी अपनी भीतरी ऊर्जा से आत्मसात हुए वे भविष्य में युगपुरुष कहलाए।

कार्यक्रम के संयोजक डा अतुल गोस्वामी तथा सह-संयोजिका डा. श्रद्धा परमार ने बताया कि 21 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम के अंर्तगत विभिन विषयों पर विषय विशेषज्ञों के द्वारा व्याखायनों का आयोजन किया गया है। ईसीबी प्राचार्य डॉ. मनोज कुड़ी ने समस्त प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए ईसीबी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

21 दिवसीय कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग की श्रीमती साधना सारस्वत के द्वारा ध्यान , डा गौरव बिस्सा द्वारा मोटिवेशन, डा जितेंद्र जैन के द्वारा स्वास्थय परिक्षण, डा महेंद्र भादू द्वारा महाविद्यालय के SAC क्लब, डा प्रवीण पुरोहित द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना और डा राहुल राज चौधरी द्वारा महाविद्यालय में स्थापित इनोवेशन सेल के बारे मे जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए मार्शल आर्ट की कक्षाओं का आयोजन रेंशी प्रीतम सैन द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए शास्त्रीय नृत्य, गायन, भाषण आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रद्धा परमार ने किया. कार्यक्रम में रजिस्ट्रार राजेंद्र सिंह शेखावत, अकादमिक समन्वयक डॉ. शौकत अली, डॉ. नवीन शर्मा, हरजीत सिंह, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. प्रवीण पुरोहित, मनोज छीम्पा, डॉ. गरिमा प्रजापत, चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली, उदय व्यास तथा महाविद्यालय के अन्य शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे. फोटो क्लिक महाविद्यालय के उदय व्यास द्वारा किया गया l