विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पण्डित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, जयपुर की साधारण सभा द्वारा सर्व सम्मति से अकादमी की कार्यकारिणी के सदस्य बीकानेर निवासी वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया है। अध्यक्ष इकराम राजस्थानी, सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा सहित सभी सदस्यों ने शर्मा को हार्दिक बधाई दी।
अपने चयन के उपरान्त बुलाकी शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति आभार ज्ञापित किया । उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के विचारों और मूल्यों के अनुसार राज्य में पहली बार देश की सबसे पहली बाल साहित्य अकादमी का गठन हुआ है और सरकार ने प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकारों को बालकों के लिए काम करने के लिए अकादमी के पदाधिकारियों तथा सदस्यों के रूप में मनोनीत किया है। उन्होंने कहा कि बाल साहित्य अकादमी अनेक प्रयोग और नवाचारों के साथ वरिष्ठ साहित्यकारों के सुझावों को क्रियान्वित करेगी तथा समय समय पर उन्हें सम्मानित भी करेगी। साहित्य अकादमी, नई दिल्ली, राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर सहित अनेक प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्थाओं से पुरस्कृत- सम्मानित बुलाकी शर्मा हिंदी और राजस्थानी दोनों भाषाओं में चार दशकों से साहित्य की विविध विधाओं में सृजनरत हैं तथा बाल साहित्य में दस से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हैं। वे राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं।