राजस्थानी बाल साहित्य री दसा और दिसा विषयक संगोष्ठी और राजस्थानी बाल काव्य सम्मेलन सोमवार को

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती (बाल दिवस) के अवसर पर राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय तथा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से सोमवार दोपहर 3 बजे पुस्तकालय परिसर में ‘राजस्थानी बाल साहित्य री दसा और दिसा’ विषय पर संगोष्ठी और राजस्थानी बाल काव्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

पुस्तकालयाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त आयुक्त (उपनिवेशन) दुर्गेश कुमार बिस्सा होंगे। अध्यक्षता राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष राजेंद्र जोशी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य मौजूद रहेंगे। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ. गौरी शंकर प्रजापत होंगे। इस दौरान राजाराम स्वर्णकार, बाबू लाल छंगाणी, व्यास योगेश राजस्थानी सहित अन्य रचनाकारों द्वारा रचनाओं की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।