विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर की मरुभूमि से अपने व्यापार की शुरुआत कर देश विदेश शहर का नाम रोशन करने वाली बिकाजी कम्पनी जिसका प्रचार, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन स्वयं करते हैं उसकी लिस्टिंग बुधवार को स्टॉक मार्केट में होने जा रही है, GMP देख निवेशक खुशी की लहर व्याप्त है।
शेयर मार्केट (Share Market) में कल यानी बुधवार को बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल (Bikaji Foods International) की लिस्टिंग है। कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका 7 नवंबर 2022 को था।
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्पर्ट्स JVS Capital के संस्थापक कैलाश मूंधड़ा अनुसार कंपनी के शेयर 25 रुपये के प्रीमियम पर आज ट्रेड कर रहे हैं। यानी अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कंपनी के स्टॉक लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को मुनाफा कमा सकते हैं। कंपनी शेयर मार्केट में 16 नवंबर 2022 को डेब्यू कर रही है।
आईपीओ पर मिला था शानदार रिस्पॉस
बीकाजी आईपीओ के 2,06,36,790 शेयरों पर 55,04,00,900 बोलियां प्राप्त हुई थी। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कोटा में 80.63 गुना सब्सक्राइब किया गया था। नॉन इंस्टीट्यूशन इंवेस्टर्स कैटगरी में बीकाजी आईपीओ को 7.10 प्रतिशत और रिटेल इंडिविजुल इंवेस्टर्स की कैटेगरी में 4.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
बता दें, बीकाजी भारत की तीसरी सबसे बड़ी स्नैक्स बनाने वाली कंपनी है। कंपनी भारत के अलावा विदेशी धरती पर भी अपनी पहचान बना चुकी है। ग्रोथ की बात करें तो इंडियन ऑर्गेनाइज़्ड स्नैक्स मार्केट में दूसरी सबसे तेज ग्रो करने वाली कंपनी है।