पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए कैंडल मार्च : सरकारी कर्मचारियों ने देशभर में नववर्ष को मनाया काला  दिवस

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.  पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन , नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रव्यापी  आह्वान पर एक जनवरी 2023 को सांय 5 30बजे कर्मचारी मैदान से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला गया ।। 1 जनवरी 2004 के बाद राजकीय सेवा में नियुक्त  नवीन पेंशन कर्मचारियों , अधिकारियों ने पेंशन बनवास को इस दिन 18 वर्ष पूरे होने  पर केंडल मार्च किया एवं  नववर्ष को काला  दिवस के रूप में मनाया जाकर  केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया आंदोलन के प्रांतीय सचिव महिपाल चौधरी ने बताया कि केंद्र औऱ राज्य सरकारों द्वारा 1जनवरी 2004 के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों की  पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर नई पेंशन योजना शुरू की है जो कि म्यूचल फंड योजना है जिसमे कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नही है तथा पेंशन की कोई गारंटी नहीं है । देश के 60 लाख राजस्थान के 5 लाख  नवीन पेंशन म्यूच्यूअल फंड योजना कर्मचारियों की मेहनत की कमाई का 41000 हजार करोड रूपया एन.पी.एस. के नाम पर शेयर मार्केट रूपी सट्टा बाजार में निजी क्षेत्र, कारपोरेट घरानों के हवाले कर दिया गया है, आजादी के बाद सरकार के संरक्षण से देश में हुआ ये सबसे बड़ा घोटाला है  । इस से पूरे देश के कर्मचारियों में भारी रोष है।

NMOPS के जिला संयोजक देवेंद्र जाखड़ ने बताया एन पी एस का उन्मूलन राज्य सरकार ने कर दिया है अब PFRDA बिल को निरस्त करवा कर राज्य कर्मचारियों का पैसा उन्हें समय पर मीले इसके लिए संघटन सँघर्ष करेगा सरकारी कर्मचारी की  पेंशन इस देश में  सामजिक सुरक्षा के रूप में अंग्रेजो ने शुरू की थी परन्तु आज स्वयं  तीन तीन पेंशन लेने वाले मौजूदा हुक्मरान पेंशन को कम्पनियों के हवाले कर व्यापार बना चुके हैं  ।केंद्र सरकार से सम्पूर्ण भारत में सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने व राजस्थान के कर्मचारियों के NPS फंड में निवेशित 41000 करोड़ की वापसी की मांग की गई व साथ ही राजस्थान सरकार से बोर्ड/निगम/ स्वायत्तशासी संस्थाओं सहित सभी के लिए OPS लागू करने की मांग की गई है।
कैंडल मार्च में NMOPS के जिला अध्यक्ष राजेश कड़ेला,जिला सयोजक देवेन्द्र जाखड़,प्रांतीय सचिव महिपाल चौधरी, भंवर सांगवा , हेमेंद्र बाना ,रमजान तंवर , धनश्याम जांगिड़ और रेलवे यूनियन से विजय सिंह भाटी ,मनमोहन ओझा ,विजय श्रीमाली ,मुस्ताक अहमद, दिनेश सिंह, लक्ष्मण गोदारा आदि सेकड़ो राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने भाग लिया ।।