राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रा.उ.मा.वि. मोतिगढ़ मे  छात्रा बनी एक दिन की प्रधानाचार्य 

एक लड़की पढ़ेगी सात पीढ़ी तरेगी : मोहर सिंह सलावद

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीगढ़ में राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा हीरा मेघवाल को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया व स्कूल में होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहर सिंह सलावद ने कहा की हर वर्ष 24 जनवरी को बालिका दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत करने का श्रेय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को जाता है। क्योंकि राष्ट्रीय बालिका दिवस वर्ष 2008 से लगातार मनाया जाता रहा है।इस दिन की महत्ता किसी पर्व से कम भी नहीं है। वैसे तो नर को नारायण कहा गया है और नारी को शक्ति के तौर पर पूजा जाता है। इस दिवस को मनाने का प्रमुख उद्देश्य चिकित्सा,बालिका शिक्षा,बाल विवाह मुक्ति, बालिका अधिकार रक्षण,लिंगानुपात, बालिका सम्मान,बालिका शोषण पर लगाम,बालिका उन्नति, बालिका समानता अधिकार प्रसार आदि महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे को सटीकता से उजागर करने के लिये और समान आचरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार,राज्य सरकार कई एनजीओ और देश की कई सेवाभावी हस्तियां अपने अपने स्तर पर विभिन्न माध्यमों से योगदान देती हैं। एक लड़की पढ़ेगी तो सात पीढ़ी तरेगी। सभी बालिकाओं से अपनी पढ़ाई नियमित रखने व आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया।

बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहर सिंह सलावद,वरिष्ठ अध्यापक संजीव कुमार यादव, रचना सारण, मो. जाहिर खान,अध्यापक अब्दुल समद पंवार,हरिप्रकाश बिलबान,शारीरिक शिक्षक भजनलाल आदि मौजूद रहें।