विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी एवं परी ब्यूटी मेकओवर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का शिविर सात फरवरी से प्रारंभ होगा।
गंगाशहर के गांधी चौक स्थित परी ब्यूटी मेकओवर एंड इंस्टीट्यूट में कन्हैयालाल भाटी तथा मेकअप आर्टिस्ट भावना सिंघी द्वारा शिविर हेतु आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
भावना सिंघी ने बताया कि दो माह तक चलने वाले इस बैच में 20 महिलाएं व बालिकाएं रोजाना दो घंटे प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। शिविर में थ्रेडिंग, वैक्स, फैसियल, क्लीनअप, हेयर कटिंग, मेनिक्योर, पेडीक्योर, नॉर्मल मेकअप, पार्टी मेकअप, हेयर स्टाइल आदि प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
शुभारम्भ अवसर पर बाला स्वामी, गुड्डी गहलोत, राजश्री शर्मा, अनिता शर्मा, शालिनी जैन, ज्योति सैन, निशा गहलोत उपस्थित रहे।