विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोटरी क्लब बायकनर मरुधरा द्वारा पिछले सात वर्षों से आयोजित रोटरी मरुधरा भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का लोकार्पण कार्यक्रम का आगाज विधिवत रूप से रोटरी सभागार में आयोजित किया गया।
क्लब ट्रेनर रोटे. एड. पुनीत हर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि चेयरमैन पदम जी बोथरा के नेतृत्व में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट दिनांक आठ फरवरी से दस फरवरी को सार्दुल क्लब मैदान में करवाया जा रहा है जिसमे बीकानेर संभाग की सभी रोटरी व रोटरैक्ट टीम के सदस्यगण अपने अपनें क्लब की टीम के नाम से मैच खेलेंगे।
पूर्व अध्यक्ष डॉ अंबुज गुप्ता ने बताया की रोटरी नानेश नेत्र चिकित्सालय द्वारा प्रदत्त मुख्य ट्रॉफी का उद्धघाटन प्रांतपाल श्री राजेश चुरा, पूर्व प्रांतपाल श्री अरूण प्रकाश गुप्ता, श्री अनिल माहेश्वरी, श्री शशि मोहन मूंधड़ा, चेयरमैन श्रीं पदम बोथरा, अध्यक्ष श्री कैलाश कुमावत, कोचैयरमेंन श्री विनय गर्ग, मैनेजर श्री रूपिन कल्याणी, कॉर्डिनेटर टीम से एड.पुनीत हर्ष, डा. अंबुज गुप्ता,ओम बिहानी, राहुल महेश्वरी, मनमोहन सिंह, क्लब उपाध्यक्ष शकील अहमद सिद्दकी, सचिव प्रेम जोशी ने सभी क्लब के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर किया गया।
पदमचंद जी बोथरा ने बताया की क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों, अंपायर, स्कोरर व अन्य हेतु की होसलाफजाई हेतु टीशर्ट की व्यवस्था भी की गई है जिसका लोकार्पण सभी क्लब के प्रतिनिधियों द्वारा स्युंक्त रूप से किया गया, बैनर का भी लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में प्रांतपाल राजेश जी चुरा, अरूण प्रकाश जी गुप्ता, अनिल जी महेश्वरी व मंच पर आसीन सभी अतिथियों द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट की भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवम शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
कार्यक्रम में अन्य क्लब से डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी मनीष तापड़िया, निशिता सुराना, मोनिका चौधरी, श्रीलाल दम्मानी, नितिन चुरा, गौरव मूंधड़ा के साथ अमित नवाल, अनिल भंडारी, मनोज गुप्ता, नारायण कल्याणी, मोंटू खत्री, राहुल शिक्षित, शिवेंद्र दाधीच, पुनीत कालरा, सुधीर भार्गव, कैलाश प्रजापत इत्यादि अन्य सदस्यगण मौजूद थे।