स्वच्छता की मुहिम में सतत भागीदारी सराहनीय: डॉ. कल्ला
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को अवर फोर नेशन संस्था के नए टी-शर्ट का अनावरण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है। अवर फॉर नेशन द्वारा इस दिशा में द्वारा पिछले 6 वर्षों से सतत रूप से कार्य किया जा रहा है।संस्था के सदस्य शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर नियमित सघन अभियान चलाते हैं। यह दूसरों के लिए अनुकरणीय है।
डॉ. कल्ला ने टीम के सबसे छोटे सदस्य अंश अरोड़ा को टी-शर्ट पहनाई। सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा गत 6 वर्षों से प्रत्येक रविवार यह अभियान चलाया जा रहा है। टीम अवर फॉर नेशन के सदस्य नियमित रूप से सफाई करते हैं।
इससे पहले टीम ऑवर फॉर नेशन द्वारा पहले पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर परिसर में श्रमदान किया गया। इस दौरान दो ट्रेक्टर ट्राली कचरा डंपिंग यार्ड भिजवाया गया। अभियान प्रभारी सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि यहां तीन-चार हफ्ते सफाई का सतत अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने चिकित्सकों और आमजन से भी इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से शहर को साफ-सुथरा बनाया जा सकेगा।
इस दौरान सीए वसीम, डॉ. फारुख चौहान, डॉ. अतुल गोस्वामी, माणक व्यास, बीएसएनएल के एजीएम इंद्र सिंह, राजू ड्रेसर, गजेंद्र सरीन, मोहम्मद हसन, सुशील यादव, रामहंस मीणा, अरुण चम, गौतम, रतन लाल अरोड़ा, डॉ. विशाल मलिक, ओम प्रकाश, राकेश गुज्जर, गुरमोहन सेठी, मेवा सिंह, मनोज सोनी, वंदना शर्मा, दीपा सिंह, टोनी अग्रवाल शामिल थे।