विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय द्वारा विनय एक्सप्रेस डॉट इन न्यूज पोर्टल के सहयोग से आयोजित फ्लेगशिप योजनाओं पर आधारित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रति उत्साह देखा गया। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी और जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने इसकी शुरुआत की।
इस दौरान डॉ. सोनी ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके, इसके लिए जागरूकता की गतिविधियां सतत रूप से आयोजित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार हो, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति इनके लाभ से वंचित नहीं रहे।
आचार्य ने बताया कि पहले दिन सार्वजनिक पुस्तकालय सहित विभिन्न स्थानों पर युवाओं ने इस ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में भाग लिया। यह ऑन लाइन प्रतियोगिता 9 फरवरी को सायं 5 बजे तक चलेगी। इसके लिए https://vinayexpress.in/rajasthan-sarkar-flagship-quiz/ पर क्लिक करना होगा। विनय एक्सप्रेस के विनय थानवी ने बताया कि प्रतियोगिता में पचास प्रतिशत प्रश्न सही करने वाले प्रतिभागियों को डिजिटल बधाई पत्र भी दिया जा रहा है। उन्होंने डॉ. सोनी और आचार्य को पहले बधाई पत्र प्रदान किए।