विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर, 13 फरवरी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने 25 फरवरी से डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में प्रारंभ होने वाले राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर का यह कार्यक्रम पहली बार बीकानेर में आयोजित हो रहा है।
इसके मद्देनजर सभी विभागों के अधिकारी पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें तथा समय रहते सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगर निग, नगर विकास न्यास द्वारा तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मिशन मोड पर कार्य करते हुए सड़क, सौंदर्यकरण और साफ-सफाई से संबंधित समस्त कार्य अभिलंब पूर्ण किए जाएं।
महोत्सव के दौरान देशभर के लोक, मॉडर्न आर्ट तथा क्राफ्ट से जुड़े एक हजार कलाकार भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने 25 फरवरी को जूनागढ़ से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम तक आयोजित होने वाली शोभायात्रा के रूट से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पश्चिमी सांस्कृतिक केंद्र के प्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समस्त कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर लें तथा सभी कार्यों का चिन्हीकरण कर लिया जाए।
उन्होंने स्टेडियम में पेयजल, पार्किंग, बैठक, स्टॉल, फूड कैफे, नियंत्रण कक्ष तथा बाहर से आने वाले कलाकारों के आवास सहित समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान देशनोक, पांचू, नोखा, रायसर तथा जूनागढ़ में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., नगर निगम आयुक्त अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, एडीएम (सिटी) पंकज शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।