विप्र फाउंडेशन द्वारा हुआ सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ : सांस्कृतिक प्रदूषण फैलाने वालों को सद्बुद्धि के लिए देशभर में राष्ट्रीय अभियान के तहत हो रहे हैं आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विप्र फाउंडेशन बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष नारायण पारीक ने बताया कि बीकानेर शहर के पारीक चौक स्थित ज्ञानोदय वाचनालय भवन में आज सामूहिक सुन्दरकाण्ड और हनुमान चालीसा पाठ किया गया। कार्यक्रम में बिरजू महाराज का सान्निध्य प्राप्त हुआ तथा अध्यक्षता लालमोहन पांडिया ने की।
विफा जोन 1 बी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ को जलाने व फाड़ने की हो रही निंदनीय घटनाओं के खिलाफ विप्र फाउंडेशन ने मोर्चा खोलते हुए देव, देवालय, देवभूमि और देवदूत वंदन प्रकोष्ठ का अलग से गठन भी किया है ताकि ऐसी धर्म व राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुंह तोड़ जबाव दिया जा सके।
विफा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी ने बताया कि विप्र फाउंडेशन द्वारा जोन स्तर पर विप्र महाकुंभ की श्रंखला का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत आगामी 12 मार्च को जोन-1 डी के मेहन्दीपुर बालाजी में होने वाले पहले “विप्र महाकुंभ” में भी सांस्कृतिक प्रदूषण के खिलाफ बड़े जन आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी ताकि हमारे धार्मिक आस्था के खिलाफ कुप्रचार करने वालो को करारा प्रत्युत्तर दिया जा सके।
विफा प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेश चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि राजकुमार पारीक, गिरिराज पारीक, रेखचन्द पाण्डिया, सुशील व्यास(पार्षद), राकेश आसोपा, नरेश पुरोहित, किशन जाजड़ा, जगदीश आचार्य, किशोर गुप्ता, श्याम तिवाड़ी, श्याम पाण्डिया, अजीत सुथार, आन्नद सोनी, बाबूलाल तिवाड़ी, श्याम पुरोहित (फायर), भंवर पुरोहित, नारायण पारीक, सुभाष पुरोहित, कैलाश सारस्वत, जगदीश शर्मा, रामस्वरूप हर्ष, नन्दकिशोर गालरिया, भंवरलाल सांखी, राजकुमार जोशी, ईश्वर पांचारिया, हेमन्त शर्मा, मंजू पारीक, शक्ति पारीक, अन्नपूर्णा जोशी, मधु शर्मा, अनुराधा आचार्य, सरस्वती, प्रकाश नाई, दीनदयाल सुथार एवं अन्य मौहल्लेवासियों ने अपना कीमती समय भगवान के चरणों में अर्पित किया वहीं विफा पदाधिकारीगण, महिला प्रकोष्ठ, युवा मोर्चा, मजदूर प्रकोष्ठ, सामाजिक समरसता प्रकोष्ठ तथा सभी विप्र बंधुगणों सहित सर्व समाज भी सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा कार्यक्रम में उपस्थित हुए।