अनशन का 22वां दिन : संतों ने महावीर रांका को दिया आशीर्वाद कहा- संघर्ष ही सफलता की सीढ़ी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भाजपा नेता महावीर रांका की अगुआई में जिला कलक्ट्रेट के समक्ष 22 दिनों से चल रहे आमरण अनशन को अनेक सामाजिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, किन्नर समाज एवं साधु-संतों ने समर्थन दिया तथा न्याय के लिए कर रहे संघर्ष को सराहनीय बताया। खास बात तो यह है कि बीकानेर के विभिन्न वार्डों से लोगों ने इस अनशन को मजबूत बनाया वहीं राजनैतिक दृष्टिकोण से लोक जन शक्ति पार्टी ने भी महावीर रांका द्वारा किए जा रहे संघर्ष को समर्थन दिया।

ईसीबी के 18 कार्मिकों की पुन:नियुक्ति की मांग को लेकर चल रहे इस आमरण अनशन में अनशनकारियों का उत्साह दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और संघर्ष में अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं। भाजपा के शंभु गहलोत ने बताया कि सोमवार को अनशन स्थल पर साधु-संतों का प्रवास हुआ और उन्होंने महावीर रांका सहित सभी अनशनकारियों को आशीर्वाद प्रदान किया। मथुरा से स्वामी श्री परमानन्दगिरि महाराज, दबूगिरि महाराज एवं विक्रांतगिरि महाराज ने उपस्थितजनों मंगलवाणी का श्रवण करवाया। भाजपा के ओम राजपुरोहित ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन द्वारा अनशनकारी श्रवण गोदारा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब आमरण अनशन पर पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, जगदीश मोदी, मोहम्मद ताहिर, तेजाराम प्रजापत, घनश्याम रामावत डटे हुए हैं।

धरनास्थल पर कैलाश पारीक, रमेश पारीक, मालचंद जोशी, राजेन्द्र व्यास, तेजाराम राव, लक्ष्मण जैपाल जसराज सीवर, पवन सुथार, मदन सारडा, संजय स्वामी, राजेंद्र व्यास, गणेशमल जाजड़ा, आनन्द जोशी एवं जितेन्द्र आचार्य आदि उपस्थित रहे।