उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत शिविर 2 मार्च को

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। डॉ भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत 2 मार्च को शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा आयोजित इस शिविर में योजना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। जिला उद्योग की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि शिविर का आयोजन रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ में किया जाएगा। शिविर में दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, बैंकों एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि औद्योगिक विकास में अनुसूचित जाति, जनजाति की भागीदारी बढ़ाने एवं रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है।