बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक बच्चों को लेकर पहुंची स्कूल
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। चकगर्बी में रहने वाले 50 और बच्चों के जीवन में अब शिक्षा का उजियारा हो सकेगा। इन बच्चों को बुधवार को पहली बार स्कूल भेजा गया। बच्चों को लाने-ले जाने के लिए भामाशाह के सहयोग से बस की व्यवस्था करवाई गई है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि श्रीगंगानगर रोड सहित अन्य स्थानों पर बनी अवैध झोपड़ पट्टियों में रहने वाले लोगों को जिला प्रशासन की पहल पर चकगर्बी क्षेत्र में शिफ्ट किया गया। यहां पेयजल, विद्युत और सड़क जैसी आधारभूत सुविधाएं विकसित की गई।
इन परिवारों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पहले चरण में 50 बच्चों को आईजीएनपी स्थित सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाया गया। इन बच्चों के लिए विनसम इंटरनेशनल स्कूल की ओर से बस की व्यवस्था की गई। वहीं दूसरे चरण में 50 और बच्चों को इंदिरा कॉलोनी स्थित राजकीय विद्यालय में करवाया गया है।
बुधवार को बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी बुधवार को इन बच्चों का स्कूल में दाखिला दिलवाया। उन्होंने बताया कि बच्चों के दाखिले संबंधी सभी औपचारिकताएं पूर्ण करवाई जा रही हैं। विभाग द्वारा इन बच्चों के आवश्यक दस्तावेज बनवाए गए। पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों के मन में बड़ी उत्सुकता देखने को मिली।