भामाशाहों की धरती है बीकानेर, सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं यहां के लोग: संभागीय आयुक्त

दुःखी और पीड़ित व्यक्ति की सेवा हमारी परंपरा का हिस्सा: मेघवाल

कुसुम देवी डागा स्मृति 15वां घुटना दर्द निवारण शिविर आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुक्ति संस्था द्वारा कुसुम देवी डागा स्मृति 15वां घुटना दर्द निवारण शिविर रविवार को ब्रह्म बगीचा में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन थे। उन्होंने कहा कि बीकानेर भामाशाहों और दानदाताओं की धरती है। यहां के लोग सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। डागा परिवार, बीकानेर कि इस विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने मुक्ति संस्थान द्वारा सामाजिक सरोकार की दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने की। उन्होंने कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं है। दुःखी और पीड़ित व्यक्ति की सेवा करना हमारी परंपरा का हिस्सा रहा है। आज के दौर में यह बेहद प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि घुटना रोग से पीड़ित व्यक्ति को निशुल्क परामर्श और चिकित्सा देना कुसुम देवी डागा को सच्ची श्रद्धांजलि है।

मुक्ति संस्थान के अध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा लगातार 15वीं बार यह शिविर आयोजित किया गया है। संस्था द्वारा अब तक 6 हजार से अधिक लोगों को निशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा उपलब्ध करवाई गई है वहीं रविवार के शिविर में 450 लोगों को निशुल्क नीकैप उपलब्ध करवाए गए।

इससे पहले मेघवाल और डॉक्टर पवन ने दीप प्रज्वलन कर शिविर की शुरुआत की। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा पारिवारिक आवश्यक किट वितरण किए गए।

कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र जोशी ने किया। उन्होंने बताया कि शिविर में डॉ. हेमंत व्यास, डॉ सुभाष भास्कर, डॉ. मारुति नंदन स्वामी और डॉ. भारती पुरोहित ने सेवाएं दी। इस अवसर पर चिकित्सकों का शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र भेंटकर स्वागत किया गया।

उन्होंने कुसुम देवी डागा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। शिविर में 100 वर्षीय वृद्ध ने भी चिकित्सा परामर्श लाभ लिया।

इस दौरान तोलाराम पेडीवाल और विजय खत्री ने भी विचार व्यक्त किए। एडवोकेट महेंद्र जैन ने आगंतुकों का आभार जताया।

कार्यक्रम में डॉ. अजय जोशी, राजाराम स्वर्णकार,पूर्व पार्षद हजारी देवड़ा रामलाल परिहार पन्ना लाल मेघवाल,शिवकुमार थानवी, हरिकिशन जोशी, विष्णु शर्मा कोलकाता निवासी राजकुमार डागा, श्रीमती डागा, कार्यक्रम प्रभारी पूर्णचंद राखेचा, बृजगोपाल जोशी, मदन गोपाल मुरली मनोहर पुरोहित डॉक्टर फारुख चौहान, शिव शंकर शर्मा, सुभाष जोशी, डॉ. नमामि शंकर आचार्य, एड. इमरान हसन कादरी और संजय जनागल आदि मौजूद रहे।