विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन पाए जाने पर जॉइंट एनफोर्समेंट टीम ने सोमवार को चार प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सीज किया तथा पांच व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध 6 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
एरिया मजिस्ट्रेट कन्हैयालाल सोनगरा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जॉइंट एनफोर्समेंट टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई। इस दौरान कोतवाली पुलिस थाने के स्टाफ, नगर निगम की राजस्व अधिकारी अलका बुरडक और जगदीश खीचड़ साथ रहे।
टीम द्वारा दुर्गा ज्वैलर्स, बाबू पटवा हाऊस, बर्तन आयरन स्टोर, पटवा पोवाई स्टोर तथा मदन मेटल स्टोर को अस्थाई रूप से सीज किया गया। वहीं एडवाइजरी की अवहेलना पर मयूरी मैचिंग सेंटर और हरियाणा जनरल स्टोर के विरुद्ध ढाई-ढाई हजार, मनोहर मैचिंग सेंटर के विरुद्ध एक हजार, मुरारी बर्तन हाऊस के विरुद्ध पांच सौ सहित कुल 6 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
टीम द्वारा एडवाइजरी की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। बड़ा बाजार और शहर परकोटे के भीतर दुकानदारों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए पाबंद भी किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना ना करने वाल प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। दल के सदस्यों ने आमजन और व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालकों से कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए समझाइश भी की और कहा कि यदि नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। दल में अशोक व्यास अनिल तंवर, बुलाकी सियोता, किशन व्यास, हितेश यादव, नेक मोहम्मद, विनोद स्वामी, विकास लोहिया शामिल थे