विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मानसिक रोग व नशा उपचार विशेषज्ञ डॉ. अविनाश झाझड़िया की नियमित सेवाएं सेल टेक्स ऑफिस के पास स्थित परम ज्योति परिसर में गुरूवार से प्रारम्भ हो गयी है। डॉ. झाझडिया ने एम्स नई दिल्ली से डीएम एडिक्शन साइकेट्री (नशा उपचार) कि डिग्री प्राप्त की हूई है। उल्लेखनीय है कि डॉ. अविनाश एम्स नई दिल्ली से प्रशिक्षित एवं राजस्थान में कार्यरत प्रथम नशा उपचार सुपर स्पेशलिस्ट है। डॉ. अविनाश के नियमित देखने का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक तथा सांय 4 से 7 बजे का निर्धारित किया गया है।
उद्गाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ आचार्य औषध विभाग डॉ. परमेन्द्र सिरोही, प्रदेश कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष एवं फल व सब्जी मंडी के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द मिढ्ढा, संयुक्त निदेशक चिकित्सा विभाग डॉ. महावीर बुड़ानिया, सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा, डॉ. राकेश हर्ष, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. लक्ष्मण दत्त किराडू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. अविनाश झाझडिया को शुभकामनाएं प्रेषित की।
इन रोगों से ग्रसित मरीजों को मिलेगा लाभ
नशा रोग जैसे शराब,स्मैक, अफीम, डोडा, धूम्रपान, गांजा, नशीली दवाईयां गैंबलिंग, गेमिंग डिसऑर्डल, इंटरनेट की लत, आदि से ग्रसित मरीज अपने बेहतर उपचार हेतु दवाइयाँ एवं कॉउंसलिंग के द्वारा डॉ. अविनाश की सेवाएं प्राप्त कर सकेगें।