विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पवनपुरी में नवनिर्मित सनसाइन अस्पताल जा उद्घाटन शनिवार को शतायु लक्ष्मी देवी और श्री श्री 108 ओम दास महाराज सांगलपति ने किया। अस्पताल में डॉ. अशोक परमार, डॉ. सविता सिंगल, डॉ. कीर्ति चौधरी, डॉ. निमिष खत्री और डॉ. नवीन स्वामी सेवाएं देंगे।
शुभारंभ अवसर पर डॉ. अशोक परमार, सुरेश चंद लोहिया, रोहित शर्मा और अमित रेड्डी आदि मौजूद रहे।