वुशू खेल द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण में 50 बालिकाओं एवं महिलाओं ने लिया हिस्सा

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताएं

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। क्षैत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र एवं जिला प्रशासन बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिताएं दिनांक 10 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023 तक आयोजित होनी है, जिसके प्रथम चरण में सेन्ट विवेकानन्द सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए वुशू खेल द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं फिटनेस शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 50 बालिकाओं एवम् महिलाओं ने प्रशिक्षण हासिल किया।


इस शिविर में क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र डॉ. करणी सिंह स्टेडियम बीकानेर में नियुक्त अन्तर्राष्ट्रीय वुशू पदक विजेता खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय कोच गणेश कुमार हर्ष ने प्रतिभागी महिलाओं एवं बालिकाओं को वुशू खेल के माध्यम से आत्मरक्षा फिटनेस एवम् ध्यान योग व हमलों से बचाव के लिए व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया, जिसमें सेन्ट विवेकानन्द स्कूल की 50 छात्राओं एवम् महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया और आत्मरक्षा से जुड़े

टिप्स हासिल किये, इसमें बीकानेर वुशू ऐसोसिऐशन के कोच अजय सिंह गहलोत ने बालिकाओं को खेल के माध्यम से कैरियर बनाने के टिप्स दिये। प्रभारी जिला खेल अधिकारी श्रवण कुमार भाम्भू ने बताया कि क्षैत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर एवम् जिला प्रशासन द्वारा वुशू, एथलेटिक्स, बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन, साईक्लिंग, तीरंदाजी, टेबल टेनिस, इत्यादि खेलों के स्टेडियम में नियुक्त प्रशिक्षकों द्वारा 25 मार्च तक नियमित प्रशिक्षण बीकानेर में दिया जायेगा।


इस अवसर पर सेन्ट विवेकानन्द सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के डायरेक्टर निपून गुप्ता ने कहा कि स्कूल में नियमित तौर पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ ही स्पोर्टस काउंसिल से मान्यता प्राप्त विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि भविष्य में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म पर बीकानेर से ज्यादा से ज्यादा सख्या में खिलाड़ी प्रतिभागिता कर पदक हासिल कर सके एवम् खेलों में अपना भविष्य बना सके।