विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रविवार 12 मार्च को बीकानेर में बायोलॉजी अध्यापन का विश्व रिकॉर्ड इवेंट एलिक्सिर इंस्टिट्यूट बीकानेर में होने जा रहा है यह रिकॉर्ड डॉ. पंकज कुमार जोशी द्वारा बनाया जाएगा। यह विश्व रिकॉर्ड अन्तराष्ट्रीय संस्थान इन्फ्लुएन्सर वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक्स के तत्वाधान बनाया जा रहा है। इसमें 12 घंटे की एक लगातार कक्षा में कक्षा 12वी बायोलॉजी के समस्त 16 अध्याय छात्रों को करवाए जायेंगे और यह आगामी परीक्षा हेतु अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित होंगे |
यह जानकारी देते हुवे एलिक्सिर इंस्टिट्यूट बीकानेर के निदेशक इंजी. शैलेश तिवाड़ी ने बताया की कक्षा सुबह 8 बजे शुरू होकर शाम 8 बजे तक चलेगी और यह दोनों माध्यमो के विद्यार्थियों हेतु पूर्ण निशुल्क रहेगी और इसमें किसी भी विद्यालय या इंस्टिट्यूट का विद्यार्थी भाग ले सकता है ।
यह अपने आप में एक विश्व कीर्तिमान होगा जिसे डॉ. जोशी को कार्यक्रम की पूर्ण सफलता के पश्चात् विश्व रिकॉर्ड सर्टिफिकेट, गोल्ड मैडल के रूप में दिया जाएगा। पूर्व में भी डॉ. जोशी द्वारा कैंसर रिसर्च में भी एक विश्व रिकॉर्ड बनाया जा चूका है कार्यक्रम एलिक्सिर इंस्टिट्यूट जस्सूसर गेट के अन्दर SDP स्कूल के सामने रहेगा |