विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव परमेश्वर शर्मा एक दिवसीय बीकानेर प्रवास के दौरान विफा की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न 

 संभाग स्तरीय विप्र महाकुम्भ सालासर मे होगा आयोजित – बीकानेर जोन से हजारों विप्र बन्धु लेंगे भाग 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव परमेश्वर शर्मा के बीकानेर प्रवास के दौरान आज बोथरा कॉम्पलेक्स स्थित प्रदेश कार्यलय मे जिलाअध्यक्ष नारायण पारीक की अध्यक्षता मे आयोजित संयुक्त संगठनात्मक बैठक मे राष्ट्रीय सचिव परमेश्वर शर्मा का अभिनंदन कर स्थानीय इकाई द्वारा सम्पन्न गतिविधियों से अवगत करवाया गया

बीकानेर प्रवास के दौरान राष्ट्रीय सचिव परमेश्वर शर्मा ने केंद्रीय कार्ययोजना से अवगत करवाते हुए अरुणाचल प्रदेश स्थित परशुराम कुंड की महता पर प्रकाश ड़ालते हुए विप्र फाउंडेशन की भूमिका से अवगत करवाया औऱ कहा कि प्रदेशभर में संभागस्तरीय पर प्रस्तावित बीकानेर जोन वन बी.का विप्र महाकुंभ सालसर में आयोजित किया जाएगा जिसमें बड़ी तादाद में विप्र समाज अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगा

वीसीसीआई चेयरमैन सीए सुधीश शर्मा ने स्थानीय इकाई के सभी प्रकोष्ठ द्वारा अभिनंदन कर विफा की गतिविधियों को गति देने के लिए जोर दिया

बैठक में महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष यशोदा पारीक,प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराधा आचार्य,प्रदेश मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य,अन्नपूर्णा जोशी,आरती पुरोहित,चंद्रकांता शर्मा,सुमन पारीक,शक्ति पारीक,मधु शर्मा,लक्ष्मी कश्यप सहित नारी शक्ति ने महिला प्रकोष्ठ की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि जिला स्तर पर महिला सम्मेलन का अनूठा आयोजन करेंगे

जिलाध्यक्ष नारायण पारीक ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी,नंदकिशोर गालरिया,भवानी शंकर शर्मा,वासुदेव व्यास,रामस्वरूप हर्ष, जगदीश शर्मा,रामकुमार ओझा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भवानी पाईवाल,प्रदेश कार्यलय प्रभारी रमेशचंद्र उपाध्याय, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा,पूर्व जिलाध्यक्ष राजू पारीक क्रोन्या,प्रदेश सचिव अरुण कल्ला,हेमन्त शर्मा,जिला उपाध्यक्ष श्री प्रकाश उपाध्याय, विजय ओझा,अरविंद व्यास, जितेंद्र सारस्वत,सुभाष पुरोहित, केसी ओझा सहित सक्रिय विप्र बन्धुओ ने उपस्थित होकर प्रस्तावित आयोजनों को गरिमामयी रूप से सम्पन्न करवाने में संकल्पित हुए ।