विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने मंगलवार को वार्ड नंबर 35 स्थित मंजू कॉलोनी के निवासियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। मोहल्ले वासियों ने संभागीय आयुक्त को क्षेत्र मे विकास कार्य न होने को लेकर ज्ञापन दिया ।
आयुक्त को इस दौरान कॉलोनी वासियों ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से कॉलोनी में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हुआ है। संभागीय आयुक्त ने नालियों कि, सड़कों की दुर्दशा देखी तथा निवासियों को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही सड़क निर्माण वह अन्य विकास कार्य करवाएंगे।
इस अवसर पर कॉलोनियों वासियों द्वारा वर्तमान पार्षद मनोज बिश्नोई के खिलाफ पक्षपात का आरोप लगाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए गए । कॉलोनी वासियों द्वारा यह समस्या भी बताई गई है कि कालोनी के निकट स्थित आर्मी क्षेत्र के कारण वर्तमान में किसी को भी मकान निर्माण नहीं करने दिया जा रहा है ।
इस समस्या से भी संभागीय आयुक्त को अवगत कराया गया इसका भी उन्होंने समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद संतोष गुर्जर कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पप्पू गुर्जर पूनमचंद घारू अजय कंडारा रिंकू हनुमानगढ़ प्रजापत भंवर सिंह भाटी सोहन सिंह तवर मोइनुद्दीन जी सुरजाराम गुर्जर मेघराज गुर्जर अर्जुन सिंह भाटी वह समस्त मोहल्ला वासी उपस्थित थे।