गणगौर गीत पुस्तक के सातवें संस्करण का हुआ विमोचन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।गणगौर महोत्सव के दौरान भादाणी गवरजा गीत मंडली द्वारा गवरजा रा गीत पुस्तक का सातवां संस्करण का विमोचन शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य,पंडित सत्यनारायण जी भादाणी,(सतु महाराज) शंकर भादाणी, संजय भादाणी, व समाज के अन्य गणमान्य लोगों के कर कमलों से किया गया। सिंगियों के चौक में हनुमान जी मंदिर के पास किताब का विमोचन हुआ। पुस्तक लेखक पुखराज भादाणी ने बताया कि किताब में गणगौर माता के गीतों के अलावा भादाणी समाज की गणगौर के बारे में वर्णन किया गया है ।