3 कृषि आधारित उद्योगों को 122.28 लाख के पूंजी अनुदान की अभिशंषा

File photo

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति के तहत पूंजी अनुदान, ब्याज अनुदान और सोलर अनुदान के संबंध में प्राप्त आवेदनों के निस्तारण के लिए शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूंजी अनुदान के 3 प्रकरण, ब्याज अनुदान तथा सोलर अनुदान के दो दो प्रकरणों पर विचार किया गया।

समिति के सदस्य सचिव व कृषि उपज मंडी समिति (फल सब्जी) के सचिव सी एल स्वामी ने बताया कि पूंजी अनुदान के 3 प्रकरणों को समिति की अभिशंसा पर राज्य स्तरीय समिति को भेजने का निर्णय लिया गया। अनुदान के इन प्रकरणों पर 122.28 लाख रुपए की पूंजी अनुदान राशि के रूप में देने की अभिशंषा के साथ प्रकरण प्रेषित किए जाएंगे।


ब्याज अनुदान के 2 प्रकरणों को भी राज्य स्तरीय समिति को भेजने की निर्णय लिया गया। बैठक में जिला कोषाधिकारी, राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिशाषी अभियंता, नाबार्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक प्रबंधक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के उपनदेशक तथा कृषि उपज मंडी समिति बीकानेर (अनाज) के सचिव व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।